World Cup 2019: Yuzvendra Chahal says Whatever happens, team still need MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

2019-05-21 50

Yuzvendra Chahal, who has credited MS Dhoni for his success multiple times in the past, also revealed how the veteran keeper-batsman’s inputs still remain integral.Whatever happens, you need Mahi bhai. We still obey what he says. He intervenes when we go wrong. It was the same when we first arrived. Even today, if we plan something of our own, we feel the need to talk to him about it,” he said.

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। इस विश्वकप में बहुत से भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलेंगे। उनमें से एक नाम भारतीय फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल का है। चहल ने अबतक एक भी विश्वकप नहीं खेला है लेकिन पिछले कुछ साल के उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो भारतीय टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें रहेंगी। चहल ने दैनिक अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। चहल ने बताया धोनी भारतीय टीम और खास कर उनके लिए कितने जरुरी हैं। चहल के मुताबिक माही भाई के बिना भारतीय इंडिया का काम नहीं चलता ।

#WorldCupp2019 #YuzvendraChahal #MSDhoni